
संचालन समिति की बैठक संपन्न
Thursday
Comment
गुरुवार को के०जी० पी. डी. अमुई की संचालन समिति की बैठक नुनेश्वरी देवी संयोजिका की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में संचालक अजय कुमार सिंह द्वारा सभी गतिविधि यथा - आवासन, भोजन, दैनिक उपयोगी सामग्री, स्टेशनरी, परिसर की साफ- सफाई, छात्रवृति समूह बीमा से सभी सदस्यों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।
साथ में वैठक में उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी SSA द्वारा सभी सदस्यों को बताया गया की बच्चों को सरकार द्वारा मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था दी गई है इसलिए सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों को शिक्षित करने में अभिभावक अपनी अपनी बच्चिों की शिक्षित करने में अपेक्षित सहयोग करें। साथ ही बच्चियों को छात्रावास से कम - से कम अपने घर ले जाया करें ताकि आपकी बच्चियो की पढ़ाई बाधित नहीं हो। उनके द्वारा सभी कमरों, शौचालय, भंडार कक्ष आदिका निरीक्षण किया गया। साफ-सफाई की व्यवस्था पर संतोष जाहिर की गई। उक्त बैठक में सदस्य के प्रभारी कृष्णा कुमारी सिन्हा, वार्डेन मीरा कुमारी, शिक्षिका प्रियंका भारती लेखापाल अजय कुमार, आदेश पनि ज्योि आदि उपस्थित थे।
0 Response to "संचालन समिति की बैठक संपन्न"
Post a Comment