
रीतलाल यादव हत्याकांड में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
Friday
Comment
रीतलाल यादव हत्याकांड में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
जमुई । आकाश राजजमुई जिले के खैरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित हरनी पंचायत के जतहर निवासी सहदेव रविदास के पुत्र चेतन रविदास को कोड़ासी 32वी वाहिनी एसएसबी कैंप के जवानों एवं खैरा पुलिस के संयुक्त प्रयास से गुरुवार रात में जतहर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया । चेतन रविदास को हरनी पंचायत के खलारी निवासी रीतलाल यादव हत्याकांड में नामजद अभियुक्त बनाया गया था और तब से वह फरार था । इधर पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। यहां यह जानकारी दें कि 1 जून 2018 की देर रात में सिद्धू कोड़ा का एक बड़ा दस्ता खलारी गांव पहुंचा था और रीतलाल यादव के घर को चारों ओर से घेर लिया और पूरे परिवार को बंधक बना लिया था और रीतलाल यादव को घर के आगे खलिहान में ले जाकर उसकी हत्या कर दिया था । रीतलाल यादव पर मुखबिरी करने का आरोप था। चेतन रविदास के गिरफ्तारी के संबंध में खैरा थानाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि सिद्धू कोड़ा की हत्या के बाद अक्सर चेतन रविदास घर पर ही रह रहा था । गुप्त सूचना मिलने पर एसएसबी के जवानों के साथ जब उसके घर जतहर पहुंचकर घर को घेर कर छापेमारी किया तब बड़ी मुश्किल से उसकी गिरफ्तारी की जा सकी।
0 Response to "रीतलाल यादव हत्याकांड में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार "
Post a Comment