-->
जिले के सभी प्रखंडो एवं पंचायत स्तर पर कट्टरपंथी, जेहादी और आतंकवादी मानसिकता का होगा पुतला दहन ।

जिले के सभी प्रखंडो एवं पंचायत स्तर पर कट्टरपंथी, जेहादी और आतंकवादी मानसिकता का होगा पुतला दहन ।



रविवार को बोधवन तालाब के निकट एक निजी विवाह भवन में हिन्दू स्वाभिमान जिला जमुई का जिला पदाधिकारी बैठक बुलाया गया।बैठक की अध्यक्षता हिन्दू स्वाभिमान के बिहार प्रान्त सह प्रमुख, जमुई चैम्बर ऑफ़ कॉमर्श जमुई के अध्यक्ष एवं जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार ने कहा की आज की बैठक बांग्लादेश में हिन्दू समाज के ऊपर होने वाले नरसंहार के लिए बुलाया गया हैं। बांग्लादेश में हमारे हिन्दुओ को निशाना बनाया जा रहा हैं। मंदिरो को तोड़ा जा रहा हैं। मंदिरो में आग लगाई जा रही हैं‌। जेहादी, कट्टरपंथी एवं आतंकवाद विचारधारा के मुस्लिम लोग हिन्दुओ को मार - काट रहें हैं। छोटे - छोटे बच्चों को भी ये कट्टरपंथी नहीं छोड़ रहें हैं। उन्मादी कट्टरपंथी लोगो की सोच और मानसिकता साफ स्पष्ट झलकती हैं।भारत में भी कट्टरपंथी मानसिकता वाले की संख्या दिन प्रतिदिन तिव्र गति से बढ़ती जा रही हैं। बांग्लादेश में हो रहा हैं वह भारत के जम्मू कश्मीर में 1992 में हो चूका हैं वहां से पांच से सात लाख कश्मीरी हिन्दू पंडितों को अपना जमीन घर द्वार अपनी संपत्ति सब कुछ छोड़कर भागना पड़ा था।

बांग्लादेश में ना ही कोई सरकार काम आई और ना ही प्रशाशन काम आया, ठीक उसी प्रकार से जम्मू कश्मीर में 1992 में हुए हिन्दुओ के नरसंहार में ना ही भारत सरकार काम आई थी और ना ही भारत के प्रशाशन काम आये थे। बांग्लादेश के हिन्दू तो भारत भागकर आ जाएंगे परन्तु भारत का हिन्दू भागकर कहां जाएगा। बैठक में सर्वम्मति से यह निर्णय लिया गया हैं की जिला के सभी प्रखंडो एवं पंचायत स्तर पर कट्टरपंथी, जेहादी और आतंकवादी मानसिकता का पुतला दहन करना हैं और इसका विरोध करना हैं साथ ही भारत सरकार से बांग्लादेश के हिन्दुओ एवं मंदिरो की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करनी हैं। बैठक में हिन्दू स्वाभिमान के महिला संगठन आदिशक्ति की नगर प्रमुख सुनीता शर्मा, प्रखंड प्रमुख काजल शर्मा, जिला प्रमुख पूजा आर्य, खुसबू पाण्डेय, हिन्दू स्वाभिमान जिला संरक्षक आंनद सिंह,जमुई चैम्बर ऑफ़ कॉमर्श के उप सचिव नितेश केशरी, चंद्रकांत भगत, अधिवक्ता सुनील विश्वकर्मा, शांतनु कुशवाहा, बिट्टू मिश्रा, नीतीश मिश्रा, शेखर बरनवाल, महेंद्र बरनवाल, लाल जी, राजेश चंद्रवंशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

0 Response to "जिले के सभी प्रखंडो एवं पंचायत स्तर पर कट्टरपंथी, जेहादी और आतंकवादी मानसिकता का होगा पुतला दहन ।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article