-->
उपविकास आयुक्त के साथ जीविका की समीक्षात्मक बैठक, बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव

उपविकास आयुक्त के साथ जीविका की समीक्षात्मक बैठक, बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव



मंगलवार को उप विकास आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा जीविका की समीक्षा की गई।उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिले में जीविका के द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की और महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक में जीविका डीपीएम संजय कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास रविन्द्र कुमार,प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अनुरोध कुमार सिन्हा एवं दसों प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक शामिल हुए। बैठक में जीविका डीपीएम के द्वारा के जीविका जमुई अंतर्गत जिले में किये जा रहे कार्यों को विशेष रूप से रखा गया।जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण,सामाजिक विकास, लाइवलीहुड,कृषि,गैर कृषि अंतर्गत दीदी की रसोई, जीविका लाइब्रेरी की चर्चा की गई।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जीविका द्वारा की जा रही गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया गया।साथ ही विशेष रूप से मनरेगा अंतर्गत बकरी शेड,सभी प्रखंडों में जीविका भवन, एसजीएसवाई भवन जीविका को हस्न्तान्तरित करने की स्थिति को दर्शाया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया।इसके साथ ही बैठक में दसों प्रखंड के बीपीएम से अपने कार्यों को ससमय पूरा का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार,प्रबंधक सामाजिक विकास रविन्द्र कुमार,प्रबंधक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अनुरोध कुमार सिंहा,बीपीएम जमुई सदर स्वीटी कुमारी,बीपीएम बरहट धर्मेन्द्र कुमार चौधरी,बीपीएम लक्ष्मीपुर मुकेश कुमार,बीपीएम गिधौर रणधीर कुमार सिंह, बीपीएम झाझा सुजीत कुमार,बीपीएम सोनो अजय कुमार, बीपीएम चकाई आशीष कुमार सिंह,बीपीएम खैरा निरुपम घोष,बीपीएम सिकन्दरा धर्मेन्द्र कुमार एवं बीपीएम ई.अलीगंज मृत्युंजय कुमार शामिल हुए l

0 Response to "उपविकास आयुक्त के साथ जीविका की समीक्षात्मक बैठक, बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article