-->
 32400 का काटा गया जुड़वाना।

32400 का काटा गया जुड़वाना।



सावन का समय चल रहा है जमुई बिहार और झारखंड के बॉर्डर पर होने के कारण बाबा नगरी देवघर जाने के लिए जमुई होकर लोग जा रहे हैं जहां देश के कोने-कोने से लोग जमुई के रास्ते से देवघर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं वहीं परिवहन विभाग के द्वारा जांच अभियान के दौरान जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग पर जिला परिवहन विभाग के पदाधिकारी मोहम्मद इरफान आलम के द्वारा ओवरलोड गाड़ी जिस पर तय किए हुए सीमा से अधिक व्यक्ति को बैठा कर देवघर की ओर जा रहे थे ।

गाड़ी संख्या JH 03W 6257 गाड़ी से करीब 32400 का जुर्माना काटा गया उन्होंने ड्राइवर एवं यात्रियों से कहा कि आप लोग अपनी जान को जोखिम में रखकर यात्रा कर रहे हैं जिस गाड़ी से समान ढ़ोया जाता है आप लोग इसे सवारी गाड़ी बनाए हुए हैं जितना भारा आप लोग इस पिकअप वाहन को दे रहे हैं उतना में एक छोटी बस हो जाएगी

0 Response to " 32400 का काटा गया जुड़वाना।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article