
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को किया याद
Monday
Comment
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर राजद जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. राजद जिलाध्यक्ष सरयुग यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को याद किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने विश्व का सबसे बड़ा संविधान दो वर्ष 11 महीना 18 दिन में निर्माण कर भारतीय संसद कमेटी को सौंपा था. राष्ट्रीय जनता दल ही एक ऐसा पार्टी है, जो बाबा साहब के मिशन को सफल बनाने में हमेशा कार्य करती रही है. इसलिए वर्तमान में बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है. मुख्य अतिथि चकाई विस की पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि बाबा साहब का मिशन तभी सफल होगा जब इनके विचारों को घर-घर तक कार्यकर्ता पहुंचा कर पालन करेंगे. प्रधान महासचिव मुरारी राम ने कहा कि हर मुसीबत को झेलते हुए भी बच्चों को शिक्षित कराना होगा. मौके पर रामानंद यादव, युवा नेता नरेश दास कन्हैया सिंह, विजय यादव, मोहम्मद सनामुल अंसारी, अमर भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
0 Response to "बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को किया याद"
Post a Comment