
50 हजार का इनामी नक्सली को बिहार शरीफ से किया गया गिरफ्तार
इनामी नक्सली सुभग साह को जमालपुर एसटीफ ने बिहारशरीफ़ के तिउरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है वही सुभग साह लखीसराय जिला के खैरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वह जिला अंतर्गत चानन व कजरा थाना में विभिन्न मामलों में नामजद अभियुक्त भी है पुलिस ने नक्सली सुभग साह की गिरफ्तारी को लेकर ₹50000 का इनाम घोषित कर रखा था, सुभग साह के विरुद्ध कजरा थाना में 33/10 ,19/14,22/14, और चानन थाना में 33/13, 34/13 के केस दर्ज है नक्सली सुभग साह से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और नक्सली गतिविधि से जुड़ी अन्य जानकारियों को भी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है बताया गया कि सुभग साह नक्सली की विभिन्न गतिविधियों में शामिल था। सुभग साह को पुलिस लंबे अरसे से तलाश कर रही थी वह वह पुलिस के नजरों से कई वर्षों से फरार चल रहा था इसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार छानबीन कर रही थी वही इस पर इनाम की राशि भी घोषित की गई थी वह दूसरे जिले में नाम बदलकर और अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था
0 Response to "50 हजार का इनामी नक्सली को बिहार शरीफ से किया गया गिरफ्तार"
Post a Comment